*एक सुखी पति "था"*
*राम जाने कौन था*
*एक "शांत" पत्नी थी*
*भगवान जाने किसकी थी...*
"मोटापा" और "गंजापन" दो ऐसी चीजें हैं, जिसे
दूसरे के पास ज्यादा देखकर जलन नहीं,
बल्कि
खुशी होती है !!
टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है???
चम्पू - कर दी ना पागलों वाली बात!
दुनिया में एक ही देश है भारत, बाकी सब तो विदेश है...।
बारहवी के बाद B.A करना उतना ही जरूरी है,
जितना मरने के बाद तेरहवीं करना।
होता कुछ नहीं, बस आत्मा को शांति मिल जाती है।
एक लड़का और लड़की ने तय किया कि अब वो एक-दूसरे से बात मोबाइल से नहीं,
कबूतर से करेंगे।
एक दिन लड़की ने बिना खत के कबूतर
उड़ा दिया।
लड़का बोला - ये क्या?
लड़की बोली - मिस कॉल यार !
कुछ तो था उसके हाेठों पर,
ना जाने हम से क्यों शरमाती थी,
एक दिन हसीं तो पता चला,
नालायक 'तंबाखू' खाती थी |
क्लास के उस दोस्त के लिए हमेशा दिल में इज्ज़त रही।
जो मास्टर जी द्वारा हमें मारने हेतु छड़ी मंगवाने पर
खाली हाथ आकर मुहं लटकाते हुए बोलता था
"सर नहीं मिली"
सनी लियोनी का कहना है की में अभी माँ नही बन ना चाहती।
तू नाही बने तो अच्छा है।
वरना बेटा बड़ा होके ये पूछेगा की
माँ में किस वीडियो से हुआ हु ?
शादी के लिए 36 गुण मिलाने पड़ते हैं,
फिर भी इतना प्रेम नहीं होता।
लेकिन मित्रता में अगर तीन 'गुण',
( मुर्गा, सिगरेट और दारु) मिल गए तो कुछ घंटो में ही अटूट प्रेम हो जाता है।
एक बार एक पागल बिना जली बीड़ी पी रहा था।
दूसरा पागल: यार बीड़ी से कोई धुंआ नहीं निकल रहा?
पहला पागल: कर दी न पागलों वाली बात ये `सी.एन.जी.`
बीड़ी है।
एक शादी में कहीं से एक भूत आ गया।
उसे देख कर लड़कियों की चीखें निकल गई।
शादी में एक बाबा जी भी शरीक थे।
वो बोले डरने की कोई जरूरत नहीँ है, बस जैसा मै कहता हूँ वैसा करो।
उनहोंने लड़कियों से कहा: जाओ और मुह धो कर आओ।
लड़कियां मुह धो कर आईं और भूत की चीख निकल गई।
बीवी के शक की इन्तेहा।
पति : मैं तुम्हारे साथ सौ साल तक रहूँगा और पूरे सौ साल तुम्हें भरपूर प्यार दूँगा।
पत्नी : क्यों.फिर उसके बाद कहाँ मुँह मारने का इरादा है।
बोलो, चुप क्यों हो गये।
लडकियों से जब भी पूछो सुबह क्या खाया तो कहेगी,
ब्रेड बटर खाया।
चाहे सुबह उठते ही चाय के साथ 4 बासी रोटी ठूँस के बैठी हो।
आज दोस्ती से भरोसा उठ गया मेरा।
आज अपने ही दोस्त ने कोचिंग क्लास में कह दिया.
पढ़ने दे यार।
1 गिलास पालक करेला लौकी का जूस पीते है
तो न केवल… आपका वजन कम होगा
बल्कि जीवन जीने की इच्छा भी कम हो जाएगी
पति : संसार की सभी औरतें चुड़ैल ही होती हैं।
पत्नी गुस्से में आपका मतलब मैं भी चुड़ैल हूँ
पति : अरे नहीं, तुम तो रानी हो।
पत्नी गले लगते हुए बोली, "सच में मैं रानी हूँ
पति : हाँ, उन सब की
सरदार जी आपको कभी
किसीसे से प्यार हुआ है ?
हा यार , पर वो मानती ही नही
क्या कहती है कहती है
I LOVE U 2
पता नही साला ये दूसरा कौन है
कल तक नोटबंदी के कारण जो लोग भुखे मर रहे थे
उन्होंने आज एक ही दिन मे दंगल को 30 करोड़ का कारोबार करवा दिया
सत्यानाश हो जाए इस कैशलेस इकोनॉमी का
देख लेना...एक दिन इसके कारण
मुँह में नोट रखकर नागिन डांस करने की कला लुप्त ही हो जायेगी
एक बार एक विदेशी कुत्ता भारत आ गया.
देशी कुत्तो ने पूछा, भाई आपके वहाँ कोई कमी है जो आप यहाँ आ गये.
उसने कहा, मेरे वहाँ का रहन सहन, वातावरण, खान पान,
और जीवन स्तर भी सब कुछ यहाँ से ज्यादा अच्छा है.
लेकिन भौकने की, जैसी आजादी भारत में है, ऐसी संसार में कहीँ नही है
पप्पू कार धो रहा था
तभी पास से आण्टी गुजरी आर पूछा कार धो रहे हो
नही पानी दे रहा हूं, शायद बडी होकर बस बन जाए
उसका तो खुशियो से विश्वास ही उठ जाता होगा
जिसकी बीवी का नाम ख़ुशी हो
पंद्रह बीस साधू संत हिमालय का पहाड़ चढ़ रहे थे
एक रिपोर्टर ने यूँ ही पूछ लिया बाबा आप लोग कहाँ जा रहे ह
एक बाबा समाधि लेने
रिपोर्टर पर क्यौं एक बाबा जबसे वाट्स एप
आया है बड़े बड़े ज्ञानी पैदा हो गये है।
अब संसार को हमारी जरूरत ही नहीं
कल मै income tax officers के सामने मेरे पास रखी हुई
सोने की चार बडी वस्तुएं
Declare करने वाला हूँ पलंग गद्दा चद्दर तकिया
भक्त: बाबा मुझे ऐसा काम बताओ
भक्त: बाबा मुझे ऐसा काम बताओ
कि मुझे कुछ करना न पड़े,
लोग करें और पैसे मुझे मिलें।
बाबा: जा बेटा सुलभ शौचालय खोल ले
बैंक केशियर: नोट बदलवाने आये हो
आदमी : हाँ ये लो सेमसंग नोट, iPhone 7 दे दो।
केशियर : कोई बाहर निकालो इस कमीने को।
दुनिया के दो ऐसे प्राणी बताओ जिन्हें ठण्ड नहीं लगती:
पहला पेंगुइन और दूसरा शादी में आई और
अब तो बस साला सीमेंट और फेवी क्विक ही बचा है
टूथपेस्ट में मिलाने के लिए...
अब वो भी मिला ही दो
ताकि हमारे दांतों की
मजबूती को लेकर हमें कोई शक न रह जाए
लक्स कोज़ी'. सर्दी में भी गर्मी का अहसास
नरेन्द्र मोदी'.अमीरी में भी गरीबी का अहसास
बच्चा : नल से आते पा नी को देखकर बोला, पापा ये पानी कहॉ से आता है ?
पापा : बेटा नदी से.
बेटा : तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं । बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है ।
और भागता हुआ घर आकर माँ को कहता है
मम्मी जल्दी से नल खोलो ,पापा आते होंगे
काले धन का तो पता नहीं, पर लोग लाइन में खड़े-खड़े ज़रूर काले हो जाएंगे।
एक घंटे में मनचाहा प्यार,
दो घंटे में सौतन से छुटकारा और 3 घंटे में रुका हुआ
पैसा दिलवाने का दावा करने वाला बाबा मियां बंगाली
खुद 4000 रु. के लिये 7 घंटे से लाईन में लगा है।
किसी ने एक शादी शुदा आदमी से पुछा
आप शादी से पहले क्या करते थे
उसकी आँखों में आंसू आ गए और बोला.
जो मेरा मन करता था
कालेधन वाले बुखार में है,
मध्यम वर्गीय कतार में है,
मोदी जी अगले विचार में हैं
विपक्षी चीख-पुकार में है,
मेरा देश अब सुधार में है
नोटबंदी क्या हुई
केजरीवाल की खांसी ठीक हो गयी
जयललिता ICU से बाहर आ गयी
गूंगा मनमोहन भी बोल पड़ा
समाजवादी परिवार का झगड़ा खत्म हो गया
और कितने अच्छे दिन चाहिए
पहले ये न्यूज़ ये आती थी।
रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिला। बम होने की आशंका।
अब खबर आती है कि रेलवे स्टेशन पर नोटों से भरा लावारिस बैग मिला
फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया : हम आधे घण्टे में लैंड करने वाले हैं
फिर वो माइक बंद करना भूल गया और को-पायलट
से बोला: अब तो बस एक गरम चाय पीऊंगा,फिर एक एयर होस्टेस की पप्पी लूँगा
एयर होस्टेस ये सुन कर माइक बंद करने के लिए भागी,
और एक बच्चे के पैरों में फँस कर गिर गयी
बच्चा बोला: तुझे बड़ी जल्दी है ... सुना नहीं पहले वो चाय पिएगा..
Aunty : अरे बेटा तुम तो बड़े हो गए..
लड़का : हाँ Aunty और कोई option ही नहीं था
नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का पहला ऑपरेशन किया।
ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही मरीज मर गया ।
डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान
की तस्वीर की ओर हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए पूरी श्रध्दा से कहा
हे प्रभु, मेरी ओर से यह पहली भेंट स्वीकार कीजिए.
अगर कोई बंदा आज कल भी आपका उधार नहीं दे
पा रहा तो यकीन मानिए वो कभी भी नहीं चुका पाएगा।
सिर्फ आत्मा से प्रेम करो यारो, शरीर का क्या है,
कल SBI की लाइन में खड़ा था आज PNB की
आज-कल ज़्यादा खुश दिखना भी ठीक नहीं है;
लोग गरीब समझ लेते हैं।
पहले घर में 500 के नोट रात मे गिन कर 50 नोट रखते थे और
वो सुबह 45-46 हो जाते थे और अब गिन के 50 रखो साला सुबह 55 हो जाते है
बच्चे क्या कर रहे हैं आजकल ?
बड़ा बेटा SBI में,
उसकी पत्नी AXIS में,
छोटा बेटा PNB में,
उसकी पत्नी HDFC में और बेटी YES बैंक में है ।
अच्छा! सब सेटल हो गए ?
नहीं, लाइन में लगे हैं मेरे भाई
स्कूल बंद, कंस्ट्रक्शन बंद, जेनरेटर बंद
दिल्ली में प्रदूषण घटाने के लिए
अब बस मूली के परांठे बंद करना बाकी है
थोडा गौर करे, एक लॉजिक पर
महात्मा गांधी जी अपने पिता की चौथी पत्नी के बेटे थे।
बाबा साहब के पिता जी सूबेदार थे पिता की चौदवी संतान थे।
रविन्द्र नाथ टैगोर भी चौदवी संतान थे
सुभाष चंद्र बोस भी पिता की 14 संतानो में से नवे नंबर पर थे।
Swaami विवेकानंद पिता की 10 संतानो में से छठवे नंबर पर थे।
कमबख्त जब से हम दो हमारे दो वाला चक्कर आया है। महापुरुष पैदा ही नहीं हो पा रहे है
बिलकुल राम राज्य जैसा अनुभव है।
जेल खोल दो तो कोई भागने को तैयार नहीं।
और तिजोरी खोल दो पर कोई लूटने को तैयार नहीं
जिसकी जितनी औकात होती है
वो उतने ही बड़े फैसले लेता है,कांग्रेस ने चवन्नी बन्द की थी