6 सीटर ऑटो में 14 सवारी
10 सीटर जीप में 25 लोग
52 सीटर बस में 152 लोग
एक रॉकेट पर 104 उपग्रह..
अचम्भा दुनिया के लिए हो सकता है हमारे लिए ये रोज की बात है
एक बार मायावती भाषण दे रही थी बोली – मैने सारी दुनिया देख रखी है,
अौर दुनिया के कौने कौने मै जा चुकी हुं,
इतनै मे भीङ में बेठै प्रशांत नै कहा क्यो झुठ बोलती हो,
कभी सुसराल गयी है क्या.
मैं तो इतना भंयकर शरीफ हूं कि,
लड़कियों के Hi का रिप्लाई भी,
राम राम से देता हूं .
भारत मे किसी भी प्रकार की बिमारी का
एक रामबाण इलाज होता है
"सो जा तु
थोड़ी देर में अपने आप ठीक हो जाएगा"
लड़की छोटे कपड़े पहनकर ऑफिस गई तो उसने लड़के से पूछा, मैं जवान लग रही हूँ न ??
लड़का : ये भी उतार दे पगली,
नवजात लगेगी
युवती को फैक्टरी में ढीले ढाले कपड़े पहनकर आया देख फैक्टरी मैनेजर उससे बोला---"
इतने ढीले कपड़े पहनकर आओगी तो कपड़े मशीन में फंस जाने की संभावना है। "
युवती---" सर, अगर मैं टाइट कपड़े पहनकर आई तो,
मजदूरों के मशीन में फंस जाने की संभावना है।
कभी -कभी ये सोचकर मेरा B.P. High हो जाता है
कि
वेस्ट इंडिज के लोगो के
आधार कार्ड की फोटोकॉपी कैसे आती होगी.
कल एक साधु बाबा मिले...
मैंने पूछा---" कैसे हैं, बाबाजी ? "
बाबाजी बोले---" हम तो साधु हैं बेटा....
हमारा राम हमें जैसे रखता है, हम वैसे ही रहते हैं.....
तुम तो सुखी हो ना, बच्चा ? "
मैं बोला---" हम तो संसारी हैं, बाबाजी.....
हमारी सीता हमें जैसे रखती है, हम वैसे रहते हैं। "
पप्पू को बीड़ी पीने की लत लग गयी। उसके पिताजी ने लत छुड़ाने के लिए बाबा रामदेव की योगा क्लास में भेजा।
पप्पू अब पाँव से भी बीड़ी पी लेता है।
संता पत्नी से - शांति को बुलाओ
पत्नी- कौन अपनी कामवाली?
संता- हाँ
पत्नी- क्यूँ?
संता- डॉक्टर ने बोला है की सिरदर्द की गोली खाओ और शांति के साथ सो जाओ..!
ट्रैन के एक डिब्बे में लिखा हुआ था -
“बिना टिकट सफर करने वाले यात्री होशियार..!”
संता ने जब यह पढ़ा तो बोला -
“वाह जी वाह..
और हमने टिकेट ली तो हम बेवकूफ..!
जली को आग कहते हैं,
बुझी को राख कहते हैं,
फोम को झाग कहते हैं,
स्नेक को नाग कहते हैं,
सब्जी को साग कहते हैं,
और जो लड़कियों के पास नहीं होता
उसे 'दिमाग' कहते ह.
एक लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया।
लड़की के पिता :- तू कऊन काम करेला बचवा ?
लड़का :- I am instructor at *"Buffalo feeding, research and development"*
लड़की के पिता :- बहुत बड़ नौकरी लागत बा तनी भोजपुरी मे समझईबा का बेटा..?
लड़का धीमी आवाज में :- *भईंस चराईला*
महिला - सेठ जी लाल मिर्च देना ।
सेठ नौकर से - हरी मिर्च दे जल्दी
महिला - सेठ जी । लाल मिर्च चाहिये
सेठ - हरी मिर्च देना जल्दी ।
महिला गुस्से में - अबे पागल हो गया क्या सेठ । लाल मिर्च मांग रही हूँ लाल ।
सेठ - बहन जी । ठण्ड रखो ठण्ड ।
लाल मिर्च ही दूंगा । हरी तो नौकर का नाम है ।
संता ड्राइवर बन गया,
जज – बस खाई में कैसे गिरी,
सारी सवारी मर गयी ?
संता – साहब , मुझे नहीं पता ,
जज – क्या ? पर गाड़ी तो तुम चला रहे थे ,
संता – हाँ , पर उस दिन कंडक्टर नहीं आया था ,
तो मैं टिकट बनाने पीछे चला गया ,
जज बेहोश
एक लड़की की शादी से दो दिन पहले उसकी सहेली ने पूछा: शादी की सारी तैयारियां कर ली क्या?
लड़की: हाँ दोनों SIM नाले में फेंक दिया, फ़ोन तो Format कर दिया है,
Facebook भी Deactivate कर दिया है, बस तू अपना मुँह बंद रखीयो।
मै रोज़ इतने मैसेज क्यों भेजता हूं?
मस्ती के लिए?
नहीं।
टाइम-पास के लिए?
नहीं।
मै मैसेज भेजता हूं ताकि आपकी पढ़ने की क्षमता बढ़ सके।
क्योंकि, "पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया"।
घोर कलयुग...
*3 इडियट्स* - आपका बच्चा जो बनना चाहता है वह उसे बनने दे।
*दंगल*- आपके बच्चे को वही बनाव जो आप चाहते हो।
*तारे जमींपर* - आपका बच्चा कुछ बनना नही चाहता तो दखलअंदाजी मत करो।
समझ में नहीं आ रहा चक्कर क्या है?
तांत्रिक : बेटा, तुझ पर एक‘चुड़ैल’ का ‘साया’ है “।
“बाबाजी...., मैं ‘रेपटा’ मार दूंगा वो मेरी गर्लफ्रेंड है ।
संता :- परसों बीवी कुँए में गिर गई बहुत चोट लगी बहुत चिल्ला रही थी ।
बंता :- अब कैसी है ?
संता :- अब ठीक है ,कल से कुँए से आवाज नही आई ।
डॉक्टर : कौन सा साबुन इस्तेमाल करते हो।
संता : बजरंग का नीम वाला साबुन।
डॉक्टर : पेस्ट।
संता : बजरंग का आयुर्वेदिक पेस्ट।
डॉक्टर : शैम्पू।
संता : बजरंग का हर्बल शैम्पू।
डॉक्टर : हेयर आयल ?
संता : बजरंग का आंवला तेल।
डॉक्टर : बजरंग मल्टीनेशनल ब्रांड है या पंजाब की मशहूर कंपनी है।
संता : नही नही, बजरंग मेरा रूम-मेट है।
एक बार संता समंदर में दही डाल रहा था तो बंता ने पूछा कि क्या कर रहे हो।
संता: लस्सी बना रहा हूँ।
बंता : तेरी इन्ही हरकतों से लोग हम पर हंसते है।
इतनी लस्सी क्या तेरा बाप पिएगा।
संता ने एयरलाइन के ऑफिस में फ़ोन किया।
रिसेप्शनिस्ट ने फ़ोन उठाया।
संता: चंडीगढ़ से मुंबई तक कितनी देर का सफर है।
रिसेप्शनिस्ट : एक मिनट सर।
संता ने फ़ोन काट दिया और बड़बड़ाया: पी कर बैठी है, कमीनी।
संता की पत्नी: आज जब मैं अंडर गार्मेंट्स उतार रही थी तो सामने वाला लड़का देख रहा था।
संता : फिर तुमने क्या किया।
संता की पत्नी: मैंने उन कपड़ों से अपना मुंह छिपा लिया।
संता : बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते
बंता : क्या कहती थी मां?
संता : जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थी
संता की माँ की तबीयत खराब हुई Hospital ले गये
Dr ने कहा 2 Test होंगे
सरदार जोर-जोर से रोने लगा
हे भगवान अब क्या होगा
मेरी माँ तो अनपढ़ है
डॉक्टर : मरीज को 1 घण्टे पहले लाते तो हम इसे बचा लेते,
सन्ता:- साले आधे घण्टे
पहले तो ऑक्सिडेंट हुआ ,1 घण्टे पहले क्या जबरदस्ती लाते
तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के कारण Car में फँस गए,
पहला- एक काम करते हैं
इंजन के रस्ते बाहर निकलते हैं,
दूसरा : नहीं डिग्गी के रस्ते ज्यादा सही है,
तीसरा : जो करना है जल्दी करो,
बारिश होने वाली है और Car में ऊपर छत भी नहीं है
पत्नी : जानू चलो आज डरावनी फ़िल्म देखतें हैं.
पति : ठीक है, अलमारी से हमारी शादी
की डीवीडी निकाल लाओ
कस्टमर : सरदार जी लस्सी में मक्खी है.
सरदार : ओ दिल बड़ा रख,
ये नन्हीं सी जान तेरी कितनी लस्सी पी जाएगी
संता एक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में interview देने गया,
इंटरव्यूकर्ता : Java के चार version बताइये,
संता : मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा
इंटरव्यूकर्ताः शबाश अब सीधा घर को जावा
Santa : Aaj papa ne pitayi kar di
Banta : Kyun
Santa : Meine to sirf itna pucha Kmine film
dekhne chal rahe ho ya ghar pe hi Blue film dekhoge
Santa : भाई तू अपनी रूठी हुई GF को मानाने गया था न,फिर पिट कर क्यों आया?
Banta : वो मुझे देखकर इतना रोई की उसकी नाक का बुलबुला देखकर मेरी हँसी निकल पड़ी
पत्नी को एक थप्पड मारने की सजा १००० रुपये जज साहब ने सुनाई..
तब संता ने जज को पुछा : दुसरा एक थप्पड मार दु.
जज गुस्से से : क्यो.
संता : क्योंकि छुट्टा नहीं है मेरे पास २००० रुपये का नोट है
आपको पता है की पोपकोर्न को गर्म तवे पर रखने पर वो उछलते क्यों है?
नही पता कभी खुद बैठ कर देखना पता चल जायेगा
डाँकटर Haryanvi बच्चे के पैर के टांके काटने गया
डाँकटर : बेटा वो देखो ऊपर सोने की चीड़िया❕
बच्चा : तू साले. नीचे देख, पैर मत काट देना
एक बार संता एक दुकान पर गया और दुकानदार से बोला।
संता: साबुन है ?
दुकानदार: नहीं
संता: सिगरेट है
दुकानदार: नहीं
संता: माचिस है
दुकानदार: नहीं
संता: अच्छा चीनी तो होगी
दुकानदार: नहीं भाईसाहब वो भी नहीं।
संता (गुस्से से): ताला है
दुकानदार: हाँ, है
संता: तो फिर दुकान को लगा दे और घर बैठ।
Santa: Tum Chinese Jaisi Kyu Dikhti Ho
Girl: Mere Dad Chinese The.
Santa: Wo Kaha Hai!
Girl: Mar Gaye.
Santa: Oh! Aakhir China Ka Maal Tha, Chalta Bhi Kitna
संता: हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
बंता : वो क्यों
संता : हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!हम सोचते हैं
जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें
एक लड़का बड़ा दुखी था. दोस्त ने कारण पूछा…
लड़का: मैंने एक लड़की को तीन साल तक रोज एक लव लेटर भेजा.
दोस्त: तो…अब लड़की शादी के लिए बोल रही है?
लड़का: नहीं, पोस्टमैन से शादी कर रही है.
संता के पींठ पे चोट लग गई
Dr. ने कहा टांके लगाने पड़ेंगे
संता राजी हो गया
टांके लगाने के बाद Dr. बोला- बिल हुआ 9000.
सांता "टांके लगाये है या कश्मीरी कढ़ाई की है
दीवार पर लिखा था यहां कुत्ते सुसु करते हैं
संता ने वहां सुसु किया और फिर हंस कर बोला:
इसे कहते हैं दिमाग.. सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा
संता ने बंता से पूछा, "तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो
बंता ने कुछ पल सोचकर कहा, मैं 6 केले खा सकता हूँ
संता ने हँसते हुए जवाब दिया, गलत जवाब दोस्त, पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा,
इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल एक ही केला खा सकते हो।"
बंता झेंपते हुए घर पहुंचा और जाते ही प्रीतो से सवाल किया तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो
प्रीतो ने भी कुछ पल सोचकर कहा, मैं 4 केले खा सकती हूँ।
बंता ने निराश स्वर में कहा,अगर 6 कहती तो एक मस्त चुटकुला सुनाता तुझे
अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखने पर दिखाई देने वाली चीजों में..
चीन की दीवार दूसरे नंबर पर है...
पहले नंबर पर भारत के बैकों की लाइन है
चाँद ने गुस्सा करते हुए कहा..
जब लड़कियाँ कुँवारी होती हैं,
तो चाँद में अपना होने वाला पति देखती हैं..
और जब शादी हो जाती है तो अपने बच्चों से कहती हैं..
वो देखो चंदा मामा कम से कम रिश्ते का तो ख्याल रखें..
हमारी भी कोई इज़्ज़त है ब्रह्माण्ड में।
दीवार पर लिखा था
यहां कुत्ते सुसु करते हैं
संता ने वहां सुसु किया और फिर हंस कर बोला इसे कहते हैं
दिमाग सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा
डाँक्टर संता से बोला : आपका और आपकी बीवी का ब्लड ग्रुप एक ही है ।
संता : होगा, जरुर होगा, 25 साल से मेरा खून जो पी रही है
साल 2040
बेटा: पापा आप मम्मी कैसे मिले?
पापा: बेटा उन दिनों की बात है जब हम (2016) ATM की लाइन में खड़े थे,
5-6 घंटे बात हुई, और प्यार हो गया।
नकली हुआ तो नोट भी गया, लाइन भी।
एक पुजारी को दस्त लग गये
दवाई लेने के बाद पुजारी ने डाक्टर से पूछा कोई परहेज़
डाक्टर हाँ। शंख जरा धीरे वजाना
मैंने आज गर्ल फ्रेंड से कहा तुम्हारा
नाम हाथ पे लिखूं या दिल पे…
तो वो बोली प्यार ही करते हो तो
प्रॉपर्टी के पेपर पर लिखो न…..
ये लड़कियाँ भी स्टार प्लस देख देख कर होशियार हो गई हॆ