मै शादी का कार्ड लेकर ढाई लाख लेने बैंक गया।
3 घंटे बाद बैंक ने कहा पैसे नही मिलेंगे।
पूछा क्यों तो कहा २६ साल पुराना कार्ड नही चलेगा।
हद है यार....अब ढाई लाख के लिये नई शादी करूँ
एक सुबह सूरदास जी मिठाई लेकर मीरा जी के घर गऐ
मीरा जी नहा रही थी अनदर से मीरा नेपूछा कौन मै सूरदास
मीरा ने अनद्या जान के दरवाजा खोला मिठाई देख मीरा बोली
सूरदास जी किस खुशी मे मिठाई सूरदास बोले मैने आंखो का
Opretion करवा लिया है मीरा जी कोमा मे
माँ : सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटा
बेटा : हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है
मोदी जी के राज में अच्छे दिनों का आलम देखिये
बेवफा सोनम गुप्ता ने भी 10 के नोट से
सीधे विदेशी मुद्रा तक तरक्की कर ली है.
हद हो गई यार
कल रात कचरा जलाया
सुबह पडौसी पूछ रहे थे कितने थे
प्यार में धोखा खाये हुए प्रेमियों का 11 घंटे में इलाज
करने वाले बंगाली बाबा को भी सोनम गुप्ता धोखा दे चुकी है
सोनम गुप्ता की कहर से कोई नहीं बचेगा
31 Dec तक मार्निंग वॉक की जगह नाइट वॉक करे VIP एरिया मे
१ टॉर्च ,बड़ा बोरा साथ रखे
नोट फेंकने चालू हो गया है पता नही किस मोड़ पर किस्मत खुले
एक कस्टमर चिकन खरीदने पंहुचा,
दुकानदार से बोला भाईसाहब 1 किलो चिकन देना
इतने में मुर्गा बोला भाई साहब खुल्ले है तभी कटवाना मुझे ।
कभी 500, 1000 के चक्कर में मरवा दो मुझे
1000 और 500 के नोट बंद।
घर की औरतों में अफरा तफरी का माहौल ।
दर्द ऐसा के कहा भी न जाये और सहा भी न जाये
जिस तरह से मोदी अपने फैसलो से सब को चौकाते हे....
कही किसी दिन ऐसा ना हो के हम सुबह नींद से उठे और हमें पता चले
की....पाकिस्तान अब नहीं रहा
सोनू- मेरे पास आज गाडी है , बंगला है , jio है ,सब कुछ है
क्या है तुम्हारे पास
विक्की - मेरे पास 100 का नोट है
अलग अलग बैंको में 4 अकाउंट है सब में 0(जीरो) बैलेंस है।
संकट की इस घड़ी में किसी के काम आ सकता हूँ तो जरुर सम्पर्क करें
एक दिन जाट जूस वाले की दुकान पर गया.
जाट : जल्दी से जूस पिला दे . लड़ाई होने वाली है
एक गिलास पीने के बाद
जाट : एक और पिला दे … लड़ाई होने वाली है !”
जूस वाले ने 5-7 गिलास जूस और दिया और पूछा –
भाई, लड़ाई कब होने वाली है
जाट : जब तू पैसे मांगेगा
वकील :माई लार्ड
कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक
मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।
जज: “किताब पेश की जाये।
किताब पेश की गयी,
जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 10 नोट थे।
जज मुस्कुराते हुए बोला:
बहुत खूब! इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।
दिल्ली वाले ने उततर प्रदेश के लडके से पुछा यार..
ये IPL में तुम्हारी उत्तर प्रदेश के टीम क्यों नहीं खेलेती…
उत्तर प्रदेश वाला लडका
अबे सब क्रिकेट खेलेंगे तो सट्टा कौन खेलेगा रे
एक आदमी दुआ कर रहा था
या अल्लाह मेरे धंदे में बरकत दे
पीछे से आवाज आई "कोई भी आमीन मत बोलो रे,
सब के सब निपट जाओगे।
साला कफ़न बेचता है
डॉक्टर ने ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी से पूछाः तुम्हारे दादा कौन हैं।
बेटी: बिग बी
डॉक्टरः तुम्हारी मम्मी कौन हैं।
बेटी : मिस वर्ल्ड
डॉक्टरः और तुम्हारे पापा?
बेटी : नो आइडिया सर जी
शराबी सबसे बड़े देशभक्त हैं,
एक भी ब्रांड चाइना मेड नहीं
लाइफ बड़ी बोर सी हो गयी है
हे भगवन उठा ले...
और. गोवा में पटक दे।
कुछ लोगो की उम्र तो ईतनी ज्यादा होती है की
मानो उनकी पत्नी ने करवाचौथ का व्रत नही बल्कि अनशन रखा हो
अब MDH वाले ताऊ को ही देख लो
पप्पु : एक किलो शक्कर देना
दुकानदार : औऱ क्या चाहिये
पप्पु : सरकारी नौकरी लगवा दे
साला क्या समय चल रहा है खाते है तो पचता नहीं.
कमाते है तो बचता नहीं .ऐसा लगता है कि
बटुऐ में नाथुराम गोडसे बैठा है गाँधी जी को
रहने ही नहीं देता है
सावन में लड़कियां मंदिर जाती हैं,
अच्छा वर मांगने के लिए, पर शादी शुदा औरतें क्या करने जाती हैं
शिकायत करने की
हे भगवान क्या मांगा था और क्या दे दिया
प्लम्बर : सर, नल ठीक हो गया, लेबर चार्ज 800 रुपये
वकील : अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है
प्लम्बर : सर, जब मैं वकील था तो, मेरी भी नहीं थी
आज सुबह सुबह बाबा रामदेव से बहस हो गई
बाबा रामदेव : बेटा! एक हफ्ता योग कर लो
ये Whatsapp भूल जाओगे
मैने कहॉ : बाबा! 4 दिन Whatsapp चला लो
योग वोग सब भूल जाओगे
बस बहुत देर से स्टैण्ड में ही खडी थी,
एक यात्री ने तंग आकर बस ड्राइवर से कहा क्यों भाई, ये खटारा कब चलेगी
ड्राइवर : जब कचरा भर जाएगा।
एक लड़का साधु बाबा से:
बाबा जी...किसी सुन्दर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करना चाहिए
साधु बाबा: किसी मॉल के बहार मेहँदी लगाने का काम शुरू कर दो वत्स
वैसे बाबा की बात सोचने जैसी है
नेपाल के प्रधान मंत्री के मोबाइल पर
रात के 2 बजे Call आया
आप सो तो नही रहे ह
नेपाली प्रधानमंत्री गुस्से से
कमीनो यह तो जरूरी नही
की हर नेपाली चौकीदार ही हो
पाकिस्तानी औरतों से एक सर्वे में सवाल पूछा गया।
क्या 35 के बाद महिलाओं को बच्चे पैदा करने चाहिये
ज़्यादातर औरतों को जवाब था, नहीं, 35 बच्चे काफी हैं
एक चूहा शराब के ड्रम में गिर गया,
बहार निकल कर मस्त होकर,
साथ में सोये हुई बिल्ली
की पूछ पर पांव रखकर बोला
उठ मुन्नी, चुलबुल पाण्डेय तेरा डांस देखने आया है
एक लड़का आश्रम में जा कर बाबा से बोला
बाबाजी मेरा पूजा में मन नहीं
लगता, मैं क्या करू
बाबा: पूजा को मेरे पास भेज दो,
शायद मेरा मन लग जाये!
पाकिस्तान के पास जो परमाणु बम है
उसकी मारक क्षमता सिर्फ 20 किलोमीटर है
अब उन्हें कौन समझाए कि उससे ज्यादा दूर तो लालु यादव गुटखा खाकर थुक देता है
पूरी दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ लोगों को लहसुन
और प्याज़ खाने से पाप लगता है लेकिन पैसा खाने से पाप नहीं लगता
नौ दिन में नौ रूप दिखाती मेरी दुर्गा माता
पर घर वाली को एक ही रूप दिखाते आता
काली माता... काली माता.
आज अमेरिका की लड़किया लड़ाकू विमान चला रही हैं और
हमारे देश कि लड़किया अभी तक ये पूछने में व्यस्त है
की मेले बाबू ने खाना खाया
चोर पकड़ने वाली मशिन बना
अमेरिका मे एक घंटे मे 10 चोर पकड़े गए
चीन मे एक घंटे मे 40 चोर पकड़े गए
पाकिस्तान में एक घंटे मे 100 चोर पकड़े गए
भारत मे 5 मिनट मे मशिन ही चोरी हो गई
Boyfriend जानू तुम स्कूटी चला रही हो और मैं पीछे बैठा हूँ
सामने कोई गाय आ जाये तो तुम ब्रेक मारोगी या हॉर्न मारोगी
Girlfriend सबसे पहले मैं चीख मारूँगी
मच्छर स्टडी कर रहे थे
पहला मच्छर : मैं तो आगे डॉक्टर बनूगाँ
दूसरा मच्छर : मैं तो आगे चलकर इजीँनियर बनूगाँ
इतने मे आन्टी ने मॉरटिन जला दिया
दोनो मच्छर बोले : बुढिया ने सारा कैरियर खराब कर दिया
Ek Adami Ne Mujhe Se Pucha
Madam : Jute Kahan Milnge
Meine Kaha : Har Jagah Mil Sakte Hai
Bas App Mein Vo Guun Hone Cahiye
भारत में Comedians को लगातार लूटा जा रहा है
आज कपिल शर्मा से 5 लाख की रिश्वत मांगी गई और
परसो राहुल गांधी की सभा में लोग खाट लूटकर ले गए थे
एक छोटी प्यारी बच्ची दुकानदार से बौली
जब मै बडी हो जाउगी तो आप अपने बेटे की शादी मुझसे करेंगे
दुकानदार मुस्कराते हुए बोला हाँ जरूर करूँगा
बच्ची बोली : तो अपने होने वाली बहू को डेरी मिल्क दो
बाहर एक लड़की जोर से रो रही थी डॉक्टर दुकान के बाहर देखने आया
लड़की : डॉक्टर साहब जल्दी से मेरी बीमारी सही कर दो
डॉक्टर : तुमको क्या बीमारी है
लड़की : मैं जब भी शीशा देखती हूँ मुझे उल्टियां आने लगती हैं
डॉक्टर : ये कोई बीमारी नहीं है तेरी शक्ल ही ऐसी है
दुःखड़ा मैं अपना किसको सुनाऊँ यारों,
साला… एक ही लड़की का फोन नंबर था ।
“सावधान इंडिया” देखा तो वो भी डिलिट कर दिया मैंने,
ससुरे 1 घंटे के एपिसोड़ में ही आरोपी को ढूंढ कर कूट डालते है…
~ भयभीत बेवफ़ा आशिक की कलम से…?
ये जो तुम.. भंडारे में बैठकर..
खाते हुए.. रायते वाले को आता देखकर..
जल्दी से.. रायता पी लेते हो..
शास्त्रो में.. इसे भी छल कहा गया है
लड़का- में आपकी Pic 15 मिनट तक देखता रहा
लड़की : अच्छा भैया
लड़का : फिर भी तुम भूतनी ही लगी
She : तुम्हे सबसे ज्यादा याद किसकी आती है
Me : ठेके वाले अंकल जी की
बड़े भले आदमी थे कभी कभी उधार भी दे देते थे