एक भिखारी को 100 रुपए का नोट मिला,
वह Five star होटल में गया और भरपेट
खाना खाया। 3000 रुपए का बिल आया।
वह मैनेजर से बोला, पैसे नहीं हैं
मैनेजर ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया...
भिखारी ने पुलिस को 100 रुपए दिए और छूट गया.इसको बोलते हैं
हलवा पूरी होती है
भेल पूरी होती है,
पानी पूरी भी होती है
बस कम्बख्त नींद पूरी नहीं होती है
माँ : मेरे लाल, तेरी आँखों में क्यों नमी है
मैं : मेरी माँ, तेरे घर में बहू की कमी है
नई नवेली दुल्हन पहले दिन ससुराल गई
उसकी सास ने कहा बहू आज तुम बनाओगी
जो तुम्हें अच्छे से बनाना आता है तुम बनाओ
बहू पहले तो सकुचाई फिर तपाक से बोली
पैग Small, large या पटियाला
जीजा हाथ में सिगरेट छुपा कर : बताओ मेरे हाथ में क्या है
पागल साली: रेलगाड़ी
जीजा: वो कैसे
साली: आपके हाथ से धुंआ निकल रहा है ना इसलिए.
मारवाड़ी अपनी बकरी को बस में ले जाने लगा
कंडेक्टर ने मना कर दिया..
मारवाड़ी बकरी को बुरका पहना के बस में ले गया
Conducter को बोला : ये मेरी नानी हे, भूडापे की वजह से जुक गई हे..
कुछ देर बाद बकरी ने potty कर दी. पास में लड़के ने बोला
0ye . तेरी नानी की रुद्राक्ष की माला टूट गई
टीचर : किसी ऐसे द्रव्य का नाम बताओं जिसे जमा नहीं सकते ?
स्टुडेन्ट : गरम पानी !
टीचर : कौन से महिने में 28 दिन होते है ?
स्टुडेन्ट : Sir, वो तो हर महिने में होते है.
टीचर (गुस्से में) : जा बाहर जाकर लाईन में सबसे आखीर में खड़े हो जा.
थोड़ी देर बाद.
टीचर (गुस्से में) : तुझे मैंने कहा था न सबसे आखीर में खड़ा हो जा.
स्टुडेन्ट : Sir, पर उस जगह पर पहेले से ही कोई ख़ड़ा है !!
एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है?
बच्चे ने जवाब दिया: स्कूल वो जगह है जहाँ पर हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है.
एक Auto wale की शादी हो रही थी।
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके
पास बैठी तो वह बोला,
थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक
और बैठ सकती है।
फिर क्या था मण्डप मे ही दे चप्पल दे चप्पल
Dad : बेटा लस्सी पीयेगा
Kid : नही
Dad : बेटा दूध पीयेगा
Kid : नही
Dad : बेटा जूस पीयेगा
Kid: नही
Dad : बिल्कुल माँ पर गया है, लगता खून ही पीयेगा
एक लडका कार धो रहा था
तभी पास से आण्टी गुजरी पूछा कार धो रहे हो
नही पानी दे रहा हूं, शायद बडी होकर बस बन जाए
ग्राहकभई तुमने दाढी बनाने के साथ मेरी चमडी भी छील दी.
नाई चिंता मत कीजिए मैं आपसे केवल दाढी बनाने के ही पैसे लोंगा.
सन 1970 में: दूल्हा सोचता था... दहेज़ में रेडियो मिल जाए..
सन 1980 में: दहेज़ में सायकल मिल जाये..
सन 1990 में: दहेज़ में बाईक मिल जाए..
सन 2000 में: दहेज़ में कार मिल जाए..
सन 2015 में: बस बिना बॉय फ्रेंड वाली दुल्हन
मिल जाए और कुछ भी नहीं चाहिए.
पंडित जी की कथा और बीवी की बातें एक जैसी होती हैं।
समझ में ज्यादा कुछ नहीं आता,
फिर भी ध्यान लगाकर सुनने का' नाटक करना पड़ता है।
बचपन में जब हम दोस्तों को बुलाने उनके घर जाते थे..
तो सबसे पहले उनके मम्मी या पापा निकलकर ऐसा घूरते थे
जैसे हम तालिबान से ताल्लुक रखते हो
इतने साल हो गए कुछ नही बदला बस बदलाव आया
तो सिर्फ़ इतना की अब दोस्तों की बीवियाँ घूरती है
10 साल पहले जब मंदिर जाते थे
तो वहां बोर्ड लगा मिलता था
Mobile Phones Prohibited
5 साल बाद बोर्ड बदल गया
Keep your mobile switched off
पिछले साल बोर्ड लगा देखा था
Keep your mobile in Silent mode
कल गया तो बिलकुल ही लेटेस्ट बोर्ड देखा
Selfie with the Lord, Rs.101
इंसानियत से भरोसा तो उसी दिन उठ गया था.
जब पिता जी बोले थे कि सच सच बताओगे तो नही मारूँगा
और सच बताने के बाद बुरी तरह से कूट दिया था
शादी के दिन दुल्हन को घूँघट में क्यों रखा जाता है
ताकि किसी के मूह से यह ना निकल जाए
अरे यह तो मेरी वाली है
छोटा सा बच्चा मम्मी से खफा था
वो बोला : पापा आपने मम्मी में क्या देखा जो उसे पसंद किया
पापा : बेटा उनके गाल का छोटा सा प्यारा सा तिल
बच्चा : ओह्ह्ह..पापा कमाल है..
इतनी छोटी सी चीज के लिये इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली
लड़की को Propose करने का नया अंदाज,
लड़का : सुनिए जी, लड़की : बोलो,
लड़का : क्या मैं आपकी एक फोटो ले सकता हूँ
लड़की गुस्से में- क्यों
लड़का : कुछ नहीं जान,
बच्चों को दिखाऊँगा कि जवानी में मम्मी कितनी सुन्दर दिखती थी
लड़की ने होटल में फोन किया
वेटर : मैडम आपको क्या मंगाना है
लड़की खुश होकर : एक बर्गर, एक कोकाकोला
वेटर : मैडम और भी कुछ चाहिए
लड़की शरारत करते हुए एक बॉयफ्रेंड मिल सकता है
ये पढाई नही आसान बस इतना समझ लो तुम्
फेल हो जाओ तो घरवाले घर से निकाल देते है,
और टॉप कर लो तो पुलिस उठा ले जाती है
Bihari स्टूडेंट
लड़के ने लड़की का हाथ पकड़कर कहा यू आर सो हॉट, बेबी
लड़की ने खींचकर उसे एक थप्पड़ मारा और कहा हरामजादे
मुझे 103 डिग्री बुखार है और तुझे आशिकी सूझ रही है
क्या मौसम आया है...हर तरफ पानी-पानी फैलाया है.
तुम बाहर मत निकलना, नहीं तो ऐसा लगेगा कि,बारिश हुई नहीं
और मेंढ़क बाहर आया है
पाकिस्तान में
टीचर: बच्चे से
तुम्हें पता है हमारे पूर्वज बन्दर थे
बच्चा : आपके होंगे
हमारे तो आतंकवादी थे
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है।
खुजाने के लिए जेब में हाथ डालता हूँ तो क्यों बीच में रुमाल आता है
दो बच्चे जंगल में पॉटी कर रहे थे।
अचानक शेर की दहाड़ सुनाई दी।
पहला बच्चा: छोटू, तू डर तो नहीं रहा
दूसरा बच्चा: नहीं, मैं नहीं डरता।
पहला बच्चा: तो फिर मेरी क्यों धो रहा है
सभी लड़कियों के. बॉयफ्रेंड रूपी भाइयों से निवेदन हे की..
राखी आ रही हे..गिफ्ट लेकर तैयार रहें
वो पुरानी फिल्मो वाले बाप हमें क्यों नही मिलते जो पूछते थे
कितना रुपया लोगे मेरी बेटी की जिंदगी से जाने का
ये रहा ब्लेंक चेक
जिन्दगी के उस मुकाम पर आ पहुँचा हुँ,कि
समझ में ही नही आ राहा लडकी पटाऊ या आंटी
लड़के को सिर्फ लड़की से प्यार होता है मगर
लड़की को लड़के के साथ उसके घर,गाड़ी,बैंक बॅलन्स, नौकरी,क्रेडिट कार्ड etc सभी से प्यार होता है.
मोहल्ले वाले बोले : इंस्पेक्टर साहब चार दिन पहले रिपोर्ट लिखाई थी
संता के गुमने की कब मिलेंगे हमारे संता जी
इंस्पेक्टर: मिलेंगे मिलेंगे, जल्द ही मिल जायेंगे. देखिये,
कल ही हमें हाईवे के पास से उनके मोज़े मिले हैं,
वो हमने अपने खोजी कुत्ते को सुंघाए हैं...बस कुत्ते के होश में आते ही हम खोज शुरू कर देंगे.
महिला: भैया सही रेट लगाओ हम हमेशा यही से सामान ले जाते है.
दुकानदार: भगवान से डरो बहनजी अभी कल ही इस दुकान की ओपनिंग हुई है.
शराबी मरने ही वाला था कि उसके सामने भगवान प्रकट हुए..
भगवान : तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा हो, तो बताओ।
शराबी : प्रभु अगले जन्म में दांत चाहे एक ही देना, पर लीवर पूरे 32 देना
खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,और जोर से चिल्लाया
तुम सबके पास यहां से निकलने के लिए केवल एक मिनट का टाइम है
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला वाह रे साले
सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं बचपन की हार का बदला लेने आया है
लड़की अपने पुराने बॉयफ्रेंड से : नाराज हो क्या
बॉयफ्रेंड : नहीं तो क्यूँ
लड़की : कल तुम्हारा बर्थ डे था मुझे क्यूँ नहीं बुलाया
बॉयफ्रेंड: परसों तेरी सुहागरात थी तूने मुझे बुलाया क्या
लड़की : भाग कमीने
गर्ल अपनी मम्मी को लेकर डॉक्टर के पास गई
गर्ल : मेडिकल चेकअप करना है
डॉक्टर :कपड़े उतार कर पर्दे के पीछे लेट जाओ
गर्ल : मेरा नहीं, मम्मी का.
डॉक्टर : ओह्ह.. माता जी जीभ दिखाइए.
पढ़ाई और जिम हमेशा कल से शुरू होते है
और सिगरेट और दारू कल से बंद
एक मंच पर रायचंद आत्महत्या विषय पर भाषण दे रहा था।
रायचंद: आत्महत्या करना पाप है, बुजदिली है, कायरता है और बहुत बड़ा गुनाह है
आत्महत्या करने से तो अच्छा है कि इंसान अपने आप को गोली मार ले
कुछ तो था उसके ओठों पर,
ना जाने हम से क्यों शरमाती थी,
एक दिन हसीं तो पता चला,
जर्दा खाती थी
इस तरह से तो ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत को भी नहीं लूटा होगा...
जिस तरह से आजकल की लड़कियाँ अपने बॉयफ्रेंडो को लूटती है
आज मैं बाज़ार में सब्जी लेने के लिए खड़ा था
तभी वहाँ वो एयरटेल 4G वाली लड़की आयी और बोली
लड़की : तुम्हारी फेवरेट फिल्म कौन सी है
मैं : ब्लू फ़िल्म
लड़की : OK bye
हमसे नेता गिरी करने आई थी
जिसे हिन्दी की सही जानकारी न हो उसे रोमांटिक होने की गलती नहीं करनी चाहिए।
एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रियतमा के बजाय प्रेतात्मा बोल दिया।
माँ कसम सुबह से भूखा बैठा है
कहते हैं जोड़ियाँ अासमान से बनकर अाती हैं,
मतलब काम तो ढंग से वहाँ भी नहीं होता।
शर्म और हया उन लौंडों से सीखो
जो कम्प्यूटर की दुकान पर जाके, सिर झुकाकर
धीरे से कहते हैं
भैया जरा 'वो' वाली फिल्म डाल देना
आमिर हर 6महीने में अपना लुक बदल लेते है और
फिर दूध वाला ,पेपर वाला पैसे मांगने आता है
तो वे खुद बाहर आकर कह देते हैं कि साहब घर पर नहीं है
बिहार में गुटखा बंध होने के
बाद केन्सर का खतरा टला
और अब हमारे जामदेव बाबा
निकाल सकते है हर्बल गुटखा
पुलिस को हेलमेट न पहनने वालों पर 500 रुपए फाइन लेने की बजाय...
जिसने हेलमेट पहना है, उसे 100 रुपए इनाम देना चाहिए
फिर देखो 4 दिनों में पूरा भारत हेलमेट पहनने लग जाएगा
हमने क्रिस गेल को एक तरफ डव से धोया
फिर बस फिर क्या
फिर डव को दो बार टाइड से धोना पड़ा
बीवी कैसी होनी चाहिए
पेपरवेट जैसी
पति चाहे जितना फड़फड़ाये पर उड़ना नहीं चाहिए।