Back
Alok's Joke
Gaand Ka Bal

विश्व के महानतम दार्शनिकों में से एक सुकरात एक बार अपने शिष्यों के साथ बैठे कुछ चर्चा कर रहे थे। तभी वहां अजीबो-गरीब वस्त्र पहने एक ज्योतिषी आ पहुंचा।

वह सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए बोला ,” मैं ज्ञानी हूँ ,मैं किसी का चेहरा देखकर उसका चरित्र बता सकता हूँ। बताओ तुममें से कौन मेरी इस विद्या को परखना चाहेगा?”

शिष्य सुकरात की तरफ देखने लगे।

सुकरात ने उस ज्योतिषी से अपने बारे में बताने के लिए कहा।

अब वह ज्योतिषी उन्हें ध्यान से देखने लगा।

सुकरात बहुत बड़े ज्ञानी तो थे लेकिन देखने में बड़े सामान्य थे , बल्कि उन्हें कुरूप कहना कोई अतिश्योक्ति न होगी।

ज्योतिषी उन्हें कुछ देर निहारने के बाद बोला, ” तुम्हारे चेहरे की बनावट बताती है कि तुम सत्ता के विरोधी हो , तुम्हारे अंदर द्रोह करने की भावना प्रबल है। तुम्हारी आँखों के बीच पड़ी सिकुड़न तुम्हारे अत्यंत क्रोधी होने का प्रमाण देती है ….”

ज्योतिषी ने अभी इतना ही कहा था कि वहां बैठे शिष्य अपने गुरु के बारे में ये बातें सुनकर गुस्से में आ गए और उस ज्योतिषी को तुरंत वहां से जाने के लिए कहा।

पर सुकरात ने उन्हें शांत करते हुए ज्योतिषी को अपनी बात पूर्ण करने के लिए कहा।

ज्योतिषी बोला , ” तुम्हारा बेडौल सिर और माथे से पता चलता है कि तुम एक लालची ज्योतिषी हो , और तुम्हारी ठुड्डी की बनावट तुम्हारे सनकी होने के तरफ इशारा करती है।”

इतना सुनकर शिष्य और भी क्रोधित हो गए पर इसके उलट सुकरात प्रसन्न हो गए और ज्योतिषी को इनाम देकर विदा किया। शिष्य सुकरात के इस व्यवहार से आश्चर्य में पड़ गए और उनसे पूछा , ” गुरूजी , आपने उस ज्योतिषी को इनाम क्यों दिया, जबकि उसने जो कुछ भी कहाँ वो सब गलत है ?”

” नहीं पुत्रों, ज्योतिषी ने जो कुछ भी कहा वो सब सच है , उसके बताये सारे दोष मुझमें हैं, मुझे लालच है , क्रोध है , और उसने जो कुछ भी कहा वो सब है , पर वह एक बहुत ज़रूरी बात बताना भूल गया , उसने सिर्फ बाहरी चीजें देखीं पर मेरे अंदर के विवेक को नही आंक पाया, जिसके बल पर मैं इन सारी बुराइयों को अपने वष में किये रहता हूँ , बस वह यहीं चूक गया, वह मेरे बुद्धि के बल को नहीं समझ पाया !” , सुकरात ने अपनी बात पूर्ण की।

मित्रों , यह प्रेरक प्रसंग बताता है कि बड़े से बड़े इंसान में भी कमियां हो सकती हैं, पर यदि हम अपनी बुद्धि का प्रयोग करें तो सुकरात की तरह ही उन कमियों से पार पा सकते हैं।



Hansimazak Hansimazak Hansimazak Hansimazak
New Guy

"Ever since my college days, I always knew what my ideal man would be like — an engineer settled abroad and from my own community. When I started working in an advertising agency, I swore to myself that I’d never get hitched with anybody from my office. Well, it has been four years since I have known Abhishek; each of my mistaken beliefs lie shattered, and I have never been happier."

“I was first introduced to Abhishek when he joined the agency. Initially, he seemed cordial and soft-spoken. He had just shifted from Delhi to Mumbai. However, it was at a colleague’s party that I got to see him in his element —engaging in boy banter, and comparing Delhi girls to their Mumbai counterparts. I found all of it amusing, and still remember telling my colleague, ‘I pity the poor girl who marries him!’

“A few months later, my boss started dropping hints that Abhishek had started liking me. I made it clear that I was not his type. However, Abhishek didn’t give up. He spoke to me often, and gifted me DVDs of my favourite movies. One day, he confessed that he really liked me. I was 23 then and told him I wasn’t ready for a relationship. In fact, for my birthday party, I invited everyone but him. I could tell he was heartbroken. Then I realised that my curtness was unwarranted, and took him out to dinner. During our conversation, I realised that boisterous banter apart, he was an honest, loving knowledgeable and trustworthy guy. We decided to give it some time. I was the first girl that he had dated, and he was the first guy in my life as well. Slowly, it became evident to me  that he was perfect for me."

“It’s been a year into our marriage now and I have come to realise that we are still very different. He needs to be pushed, and I’m the go-getter. I am emotional, he is practical. He is forgetful, and I remember the smallest of things. I’m a control freak and he is laidback. Maybe we are opposites, but both of us cannot imagine spending a single day without each other.”

Hansimazak Hansimazak Hansimazak Hansimazak
Feedback  | Contact us  | Disclaimer