पत्नी: ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि, ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर, ये किसके लिये लिखते हो ?
पति: पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी: तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो!
पप्पू नेपाली से - तुम अमेरिकन हो.?
नेपाली - नहीं, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू - नहीं, तुम अमेरिकन हो.!
नेपाली - नहीं भाई, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू - नहीं, तुम अमेरिकन हो...
नेपाली (गुस्से में) - हां, मैं अमेरिकन हूं.!
.
.
पप्पू - लेकिन, लगते तो नेपाली जैसे हो...!!!
बड़ी खोजबीन के बाद अब कहीं जाकर
'एडमिन' का हिंदी नाम मिला -
'झुंड नियंत्रक'
और 'सेल्फी' का भी नया हिंदी नाम मिल गया है...
'खुद्खेंचू'
'Whats app' का हिंदी शब्द
'जन धन निशुल्क गपशप योजना'
पत्नीः अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?
पतिः डोनेट क्या करना, फेंक दे...
पत्नीः नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।
पतिः तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी..
पति ने पत्नी को phone किया….. बहुत देर घण्टी बजती रही
पति (गुस्से में ) : इतनी देर से फ़ोन क्यों उठाया
अध्यापक - 'भाईचारा' शब्द का प्रयोग करते हुए कोई
वाक्य बनाओ...!!!
चिंटू - मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा
क्यों बेचते हो तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है...!!!
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति : अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी : मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं
मैडम~ जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए
संता खड़ा हो गया
मैडम~ तुम बेवकूफ हो ?
संता~ नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं मुझे अच्छा नहीं लगा.
लड़की पिज़्ज़ा खाते हुए....
रोमांटिक अंदाज़ में...
boyfriend से बोली: मुझे कुछ ऐसा कहो के...
मेरा दिल जोर से धड़के...
Boyfriend- मेरे पास पैसे नहीं हैं..
शिक्षक :- ''जान में जान आना ! "
इस मुहावरे का अर्थ बताओ !
छात्र :- सर - *गर्भवती होना*
शिक्षक :- तू फिर आ गया मादरचोद।
सनी लियोनी का कहना है की में अभी माँ नही बन ना चाहती।
तू नाही बने तो अच्छा है।
वरना बेटा बड़ा होके ये पूछेगा की
माँ में किस वीडियो से हुआ हु ?
मास्टर : दो में से दो गए कितने बचे।
सरदार:समझ में नही आयामास्टरजी।
मास्टर:बेटा समझो तुम्हारे पास दो रोटी हे।
तुमने वो दो रोटी खा ली। बताओ तुम्हारे पास क्या बचा।
सरदार: सब्जी।
एक मक्खी गंजे के सर पर बैठी थी।
दुसरी ने कहा वाह.क्या घर मिला है तुझे।
1st मक्खी : नही रे, अभी तो सिर्फ प्लॉट खरीदा है।
एक औरत डॉक्टर के पास गयी और बोली,
डॉक्टर साहब कब्ज़ की शिकायत रहती है।
बहुत इलाज़ करवाया फिर भी टट्टी खुल कर नहीं आती।
डॉक्टर : अंडरवियर उतार कर टेबल पर घोड़ी बन जाओ।
औरत : क्यों?
डॉक्टर : थोड़ा छेद बड़ा कर देता हूँ।
लड़की : मेरे चेहरे में जलन हो रही है
डॉक्टर : आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा
लड़की : एक्स रे में क्या होता है
डॉक्टर : चेहरे की फोटो खींची जाती है..
लड़की : 5 मिनट रुको मैं मेकअप कर लूं
डॉक्टर बेहोश
जज साहब जब तुम्हे पता था कि गाड़ी Minister ki biwi चला रही है
तो रोड से थोडा दूर रहना चाहिए था
आदमी : कोन सा रोड साहब मै तो खेत में बिडी पी रहा था
जज : गिरफ्तार करलो इसे धूम्रपान के जुर्म में
बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं|
लड़की : बेबी आपका निक नेम क्या है
लड़का: वो क्या होता है ??
लड़की: अरे बेबी आपको घर पर क्या बुलाते है
लड़का: कंजर
दूध की थैली ले लो दूध की थैली ले लो
लड़की बाहर आती है और शरमा कर वापस अंदर चली जाती है
माँ : क्या हुआ
लड़की : कमीना ब्रा बेच रहा है
पति सुहागरात में बीवी से : तुमने कभी कोई गंदी मूवी देखी है?
बीवी : हाँ.. बहुत बार.
पति : बस हमें फिर वैसे ही करना है
बीवी : तो बाकी 2 लड़कों को तुम बुलाओगे या मैं कॉल करूँ
गर्ल अपनी मम्मी को लेकर डॉक्टर के पास गई ..
गर्ल : मेडिकल चेकअप करना है.
डॉक्टर :कपड़े उतार कर पर्दे के पीछे लेट जाओ…
गर्ल : मेरा नहीं, मम्मी का..
डॉक्टर : ओह्ह.. माता जी जीभ दिखाइए
Santa Apni Biwi Ki Gand Back
Side Maar Raha Tha.
Us Ki Biwi Chillaane Lag Gayi:
Aah, Aah Mar Gayi Main Nikalo
Bada Dard Ho Raha Hai”
Santa Gusse Se Bola Bola: “Oye
Tum Zyada Chalaak Mat Bano
Mujko Pata Hai Kitna Dard Hota Hai
पहली चुदा** मे लडकी के मुह से क्या आवाज आती हो
ओ मम्मी ओ डैड ओ गोड
Dominoz pizza में फोन आता है
ग्राहक : एक स्मॉल पिज़्ज़ा एक्स्ट्रा टॉपिंग्स के साथ भेज दो
डोमिनोज़ : जी बिलकुल सर, प्लीज एड्रेस बता दीजिए
ग्राहक : पीतमपुरा स्टेट बैंक की लाइन में 22वां नम्बर है, ग्रीन शर्ट
अगर कोई बंदा आज कल भी आपका उधार नहीं दे
पा रहा तो यकीन मानिए वो कभी भी नहीं चुका पाएगा।
आज एक शादी कार्डधारक को बैंक मैनेजर ये समझाते
समझाते परेशान हो गया कि यहाँ ढाई लाख उसी को मिलते है
जिसके खाते में जमा रहते हैं। वो मानने को तैयार ही नहीं था
गणित की टीचर लड़कियों से..
अगर 1 मे 2 डालो तो क्या होता है?.
गर्ल : मिस ये तो आप का ही हौसला है..
वर्ना हमारी तो 1 से ही जान निकल जाती है
कल 4 घण्टे बैंक की लाइन में
लगकर भी घर खाली हाथ लौटा
सोंचा लाइन में बैग फेंककर
अल्लाह हुअकबर बोल दू...लेकिन.
तभी भोपाल एनकाउंटर याद आ गया
बैंक में पैसा जमा करने जाये तो पाच चीजें अपने साथ
अवश्य लेके जाये
(1) एक चादर
(2) एक खाने का डिब्बा
(3) एक पानी की बोतल
(4)एक मार्टिन क काईल
(5)और एक चार्जर जनहित में जारी
गुरु जी: पप्पू, सोलर एनर्जी से निर्मित कोई एक उदाहरण बताओ
पप्पू: कुंतीपुत्र कर्ण
गुरु जी तब से धूप में बैठे हैं
ये दिवाली आपके जीवन
में खुशियों की बरसात
लाए,
धन और शौहरत की
बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक बार परिक्षा में एक प्रश्न था ,
कि चुनौती किसे कहते हैं
तो पप्पू ने सारे पेपर को खाली छोड़ कर आखरी पेज पर लिखा.
अपने बाप की औलाद है तो पास कर के दिखा
रात का मंजर कुछ ऐसा था ग़ालिब,
महिलाएँ आसमान में चाँद देख रही थी और पुरुष अगल-बगल की छत पर।
पूरे साल में सबसे ज़्यादा कंफ्यूजन अक्टूबर में होता है,
समझ में नहीं आता पंखे को 3 पर चलाऊँ या 5 पर या बंद ही कर दूँ।
बड़ी समस्या है
क्या ग़जब की मौत होगी हमारी..
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे..
तुम पर मरते मरते
पत्नी : मेरा भाई आ रहा कुछ दीनो के लियें
पति: अच्छा ठीक हैं...
पत्नी: साथ में मेरी माँ भी आ रही हैं,
पति: अच्छा ठीक हैं...
पत्नी: और मेरे पापा भी आ रहे हैं,
पति: तुम एक एक नाम Instalment से क्यूँ बता रही हो.
पत्नी: ताकि तुम्हें ज़ोर का झटका धीरे से लगे
Sone Wale So Jate H,
Or Kismet K Mare Sone Ki Aas me Bas Tadapte Hi Reh Hate Hai,
Karan Pucho To Sab Dil Ki Bimari Hi Batate Hai
GOLDEN WORDS:
Kal ka kaam aaj MAT karo,
Usko kal tak rakho.. Kya pata..
Us kaam ko.. karne ki jarurat hi na pade
रोज़ रोज़ वजन नाप कर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है ज़िंदगी, खा लो जी भर के
अगला जन्म फिर 3 किलो से शुरु करना है
दुनिया का सबसे सस्ता मजदूर
पति होता है
जिसे जिंदगी भर इस भ्रम में रखा जाता है की
वो पुरे घर का मालिक है
Kud Ko Samet Ke Khud Hi Bahon Mein Simat Jate Hai Hum
Ek Yaad Uski Ati Hai Fir Se Bikhar Jate Hai Hum
Toot Jate hain Bikhar Jate hain
Kaanch Ke Ghar Hain Muqaddar Apne
Ajnabi To Sada Pyar Se Milte Hain
Bhool Jate Hain To Aksar Apne
हर बात मानी है तेरी सर झुका कर ए जिंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी
बेटी और बेटे में सिर्फ इतना ही फर्क है कि
बेटा 12वी की परीक्षा देकर स्मार्ट फोन माँगता है
और बेटी आगे पढ़ने की इजाजत
कोई हमसे भी इश्क़ करलो यार
सावधान इंडिया के सारे एपिसोड सच नहीं होते
पता नही लोंडे लड़की का दिल देख के कैसे प्यार कर लेते हैं
मैं तो सिर्फ उनके दिल के रक्षा कवच को ही देख कर घायल हो जाता हूँ
बेटा : पापा आपको मेरे स्कूल में बुलाया है
बाप : क्या हुआ
बेटा : गणित के मास्टर ने पूछा 7×9 कितने मैंने बोला ..63
बाप . तो
बेटा : तब उसने पूछा 9×7 …..कितने.
बाप : तो गधे इसमें अंतर क्या है
बेटा : बिलकुल , मैंने भी ऐसे ही कहा
पिंकी : अरी बहन, रात तो मैं डर गयी
चिंकी : क्यों भूत देखा क्या
पिंकी : नहीं रात सपने में कोई मुझे चाकू मार रहा था
चिंकी : अरे सपने के बारे में टेंशन मत ले
पिंकी : क्यों
चिंकी अगर सपने सच होते तो मेरी शादी हो चुकी होती