पप्पू नेपाली से - तुम अमेरिकन हो.?
नेपाली - नहीं, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू - नहीं, तुम अमेरिकन हो.!
नेपाली - नहीं भाई, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू - नहीं, तुम अमेरिकन हो...
नेपाली (गुस्से में) - हां, मैं अमेरिकन हूं.!
.
.
पप्पू - लेकिन, लगते तो नेपाली जैसे हो...!!!
टीचर: बताओ बच्चो, वास्कोडिगामा भारत कब आया था।
चिंटू: जी सर्दियों में आया था।
टीचर: बुद्धू हो क्या? तुम्हें किसने कहा कि वह सर्दियों में आया था?
चिंटू: मैंने किताब में फोटो देखी थी, उसने कोट पहन रखा था।
पत्नी: हम दोनों में से सुंदर कौन है?
पति: मैं
पत्नी:कैसे?
पति: तुम ब्यूटी पार्लर क्यों जाती हो...
वो तो भगवान का शुक्र है कि पति अक्सर सुंदर ही होते हैं,
वरना दो-दो लोगों का ब्यूटी पार्लर जाना कितना भारी पड़ता
टीचर : 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
छात्र : सर प्रश्न पूछो..
टीचर : बताओ सबसे ज्यदा नकल कहां होती है..?
छात्र : सर, वॉट्सएप पर
टीचर : शाबाश, लो 10 में 10 नंबर
लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था ,
लड़की – हम कहाँ जा रहे है ?
लड़का – लॉन्ग ड्राइव पे ,
लड़की – वाओ ,पहले क्यों नहीं बताया ?
लड़का – मुझे खुद अभी पता चला ,
लड़की – कैसे ?
लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे
बॉय:बाबा किस डे पे कोई भी लड़की भाव नही दे रही, कोई उपाय बताएं
निर्मल बाबा: "भीगे होंठ तेरे प्यासा दिल मेरा" मन्त्र का जाप करो, कृपा आयेगी
पहली बार 'वेलेंटाइन्स डे' मनाने वाले
बच्चे-बच्चियां ही इस 'महा ब्लफ पर्व'
को तवज़्ज़ो देंगे
बाक़ी झेल चुके लोग तो यही सोचेंगे-
"अब क्या सोचेंगे, आप सोचो। बार-
बार लड़कों की पोल खोलने में, अब
मुझ बेशर्म को भी, शर्म आने लगी है"
हम भी बचपन मे श्री कृष्ण के समान खूबसूरत बच्चे थे।
वो तो नौकरी की भाग दौड़ ने भैरोबाबा बना दिया।
इश्क में दौलत सारी ना लुटा देना,
मम्मी_पापा के अरमान खाक में ना मिला देना,
घर से मिले हैं पैसे सब्जी लाने के लिए बेटा,
बाजार जाकर किसी का रिचार्ज मत करा देना.
सर्दियों में ...
आदमी नहाने से पहले *silent Mode*
पे होता है,
नहाते समय *Loud Mode* पे
और
नहाने के बाद *Vibrate Mode*
पे चला जाता है।
एक औरत को उसका बच्चा बहुत परेशान कर रहा था.
तो उसने एक ठंडी साँस ली और बोली :
“काश..
मैं उस दिन
मुहं में ले लेती”…
रोड पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि,
घर पर जाने के बाद और धक्के सहन नहीं होते...!!
*एक activa चालक भाभी*
सूहागरात का सबसे बड़ा झटका :
सुहागरात की तैयारी हो चुकी हो और
पत्नी पति से बोली :कंडोम सिर्फ़ कोहिनूर
ही लेना, बाकी से मुझे एलर्जी हो जाती हे.
पति पत्नी ने सेक्स करने के लिए कोड रखा
“चलो चीनी खाएं”..
1 दिन उनका नौकर उनकी जवान बेटी के साथ सेक्स करता पकड़ा गया.
मालिक : भेंन के लोड़े.. यह क्या कर रहा था ?
नौकर : मालिक चीनी खा रहा था।
मालिक : बहनचोद चीनी ही खानी थीतो खुली बोरी वाली ही खा लेता, नई बोरी क्यों खोली
शौंक शौंक की बात है यारों....
उसे *Selfie* लेने का और हमें,
*उसकी* लेने का...
पहला बच्चा - चादरमोद।
दूसरा बच्चा - तू चादरमोद।
पत्नी(ग़ुस्से में) - कुछ कहेंगे इन्हें आप?
पति - "मादरचोद" होता है चूतियों।
पत्नी - आप भी गंडमरे हि हो,वो चादर मोड़ने की बात कर रहे हैं।
500 को नोट बन्द हो गईल,
कोई दुःख ना भइल।
1000 के भी बन्द हो गइल,
कोई दुःख ना भइल।
मगर भगवान कसम
जे दिना "Jio" की सिम बंद हो जाई,
करेजा फाट जाई।
हद तो जब हो गई जब एक शानदार बारात में
लाइट पकड़ने वाली एक औरत दुल्हे के पास जाकर बोली
बाबूजी… पहचाना Facebook Friend
तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के कारण Car में फँस गए,
पहला- एक काम करते हैं
इंजन के रस्ते बाहर निकलते हैं,
दूसरा : नहीं डिग्गी के रस्ते ज्यादा सही है,
तीसरा : जो करना है जल्दी करो,
बारिश होने वाली है और Car में ऊपर छत भी नहीं है
Atm और bank की लाइन मे लग-लग के लाइन शब्द से इतनी नफरत हो गई है कि
कोई लड़की सामने से लाइन देती है तो भी इग्नोर कर देता हूं
जिस दिन सब मोह-माया छोड़-कर ध्यान लगाने की सोचता हूँ...
उसी दिन पडोसन अपनी DP चेंज करके कयामत ढा देती है
कल बस स्टॉप पर एक लड़की का पर्स गिर गया
मैंने उस लड़की को बोला- जी आपका पर्स गिर गया
वो बोली i have a boyfriend
फिर क्या निकाले पर्स से पैसे और करली दोस्तों के साथ पार्टी।
होट्ल में कमरा बुक करवाने पहुचे .
लड़का: भाई साहब रुम चाहिए
मैनेजर: किस लिए
लड़का: मेडम को पोलियो की खुराक देनी है
मैनेजर: मगर ये तो 18 साल की है" ?
लड़का: इन्होंने बचपन में दवा पिने के बाद उल्टी कर दी थी,
इसलिए दवा निचे से डालना है
लगता है साला हमारे हाथों में Love Line है ही नहीं,
शायद बचपन में चूरन चाटते समय, उसे भी चाट गए
क्यु नाराज़ होते हो मेरी इन नादान हरकतों से.
कुछ दिन की जिन्दगी है फिर चले जायेंगे हम आपके इस जहाँ से.
अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखने पर दिखाई देने वाली चीजों में..
चीन की दीवार दूसरे नंबर पर है...
पहले नंबर पर भारत के बैकों की लाइन है
कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी मुझे,
हर शख्स इतेफाक से मजबूर हो गया
सुना हैँ कि सुलेमान किन 300 बेगमें थी
यार वो उन को खिलाता क्या होगा ?
नहीं यार बडा सवाल ये हैँ कि उन के लिये खुद क्या खाता होगा
मैंने आज गर्ल फ्रेंड से कहा तुम्हारा
नाम हाथ पे लिखूं या दिल पे…
तो वो बोली प्यार ही करते हो तो
प्रॉपर्टी के पेपर पर लिखो न…..
ये लड़कियाँ भी स्टार प्लस देख देख कर होशियार हो गई हॆ
500,1000 के नोट बन्द
अब बहुत से लोग इस टेंशन में है
कि कहीं मोदी जी
आधी रात से
सोने को लोहा घोषित ना कर दे
एक आदमी दुआ कर रहा था
या अल्लाह मेरे धंदे में बरकत दे
पीछे से आवाज आई "कोई भी आमीन मत बोलो रे,
सब के सब निपट जाओगे।
साला कफ़न बेचता है
अगर पटाखा और फुलझड़ी
ये दो शब्द सुनकर आपके दिमाग में
पहली इमेज दीवाली की आती है
तो सच मेंआप एक अच्छे इंसान है.
सास बहु का झगड़ा.
सास : वो 9 महीने मेरे पेट में था
बहु : कितना वजन था साढ़े 3 किलो
मैं रोज रात को अपने ऊपर 80 किलो झेलती हूँ।
अब बोल
कोई भी पुराना माल लाइए और नया आइटम ले जाईए
इस तरह के ऑफर देने वाले शादीशुदा लोगों के ज़ज्बातों से खेलते हैं
छगन : तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
मगन : नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
छगन : तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
मगन : साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी
Pappu : जितना आपकी बेटी 1 महीने मे उडाती है
1 हफ़्ते मे मेरी गाडी उतना तेल खाती है
लड़की का बाप : कौन ऐसी कौनसी गाडी चलाता है बे
Pappu : रोडरोलर
बहस के दौरान पत्नी ने यह कह कर पति को चुप करा दिया
ज्यादा होशियार ना बनो
जितना दिमाग आप के पास है,
उतना तो मेरा हर समय ख़राब रहता है
अपनी हर आरज़ू में,
अपनी हर दुआ में आपकी ख़ुशी मांगते हैं,
जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगें आपसे,
तो आपसे उमर भर कि आपकी महोब्बत मांगते हैं
सम्मान देने से सम्मान मिलता है.
उदहारण पत्नी रोज सुबह पति के पैर छूती है
और..पति रात को पत्नी की दोनों पैर अपने कंधे पे ले लेता है
दो लड़किया नहा रही थी
एक बोली: तेरे नीचे बाल नहीं है
दसरी बोली: हट पागल जिस सड़क पर ट्राफिक ज्यादा हो
उस सड़क पर घास नहीं उगती
जमाने से नही तो तनहाई से डरता हुँ,
प्यार से नही तो रुसवाई से डरता हुँ,
मिलने की उमंग बहुत होती है,
लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरता हुँ
महफ़िल में हमारे जूते खो गये
तो हम घर कैसे जायेंगे
महफ़िल में हमारे जूते खो गये
तो हम घर कैसे जायेंगे
किसी ने कहा आप शायरी तो शुरू कीजिए
इतने मिलेंगे कि आप गिन नहीं पायेंगे
जमाने से नही तो तनहाई से डरता हुँ,
प्यार से नही तो रुसवाई से डरता हुँ,
मिलने की उमंग बहुत होती है,
लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरता हुँ.
लड़की का 18 वां बर्थ डे था.
पापा : बेटा अब तुम काफी बड़ी हो गई हो
अब तुम्हारी शादी कर देते हैं
बेटी : ठीक है
पापा : तुम्हें कैसा पति चाहिए
बेटी शरमाते हुए बोली : पिंक कलर का
न जाहिर हुई तुमसे, न बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो मेँ, उलझी रही मोहब्बत
हर रोज अपनी राशि पढ़ता हूं
कभी तो यह आ ही जाए :
इस हफ्ते आप की सेटिंग होने के आसार हैं